ajay_devgan_up_coming_movie_2020




अजय देवगन यकीनन बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक हैं। 'फूल और कांटे' से साल 1991 में बॉलिवुड में एंट्री करने वाले अजय देवगन अब अपनी 100वीं फिल्म लेकर हाजिर हो रहे हैं।

 फिल्म इंडस्ट्री से उनके दोस्त उन्हें इस मुकाम पर आज उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके फ्रेंड शाहरुख खान ने भी अजय को बेहद प्यारा सा संदेश दिया है, 

जिसने हम सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शाहरुख ने अजय देवगन की अगली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ब्रैंड न्यू पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें उनकी इस 100वीं फिल्म की बधाई दी है।

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है, 'यहां हमें अपने दोस्त अजय देवगन की और 100 या उससे भी ज्यादा फिल्मों का इंतज़ार है। 

इस माइलस्टोन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। दो मोटरसाइकल पर एकसाथ सवार होने से लेकर अब तक आपने लंबा सफर तय किया है... यूं ही आगे बढ़ते रहें... और तानाजी के लिए शुभकामनाएं।'

Comments

Popular posts from this blog

haldi_hai_healthi

https://business ideas